थाट और राग
*थाट और राग---*
*बिलावल थाट-- देवगिरि बिलावल, दुर्गा , हेमंत, जलधर केदार, कौशिक ध्वनि ( भिन्न षड्ज), शंकरा, देशकार, गौड़ मल्हार, हंसध्वनि, बिहागड़ा, अल्हैया बिलावल, बैरागी तोड़ी, मांड*
*कल्याण थाट--- हमीर , मारू बिहाग, शुद्ध कल्याण, बिहाग, देवश्री, नंद, सरस्वती, शुद्ध कल्याण, छायानट, गौड़ सारंग, हिन्डोल, केदार , सरस्वती केदार, श्याम कल्याण, भूपाली, कामोद, यमन*
*खमाज थाट---देस , खमाज, रागेश्री, गोरख कल्याण, खम्भावती, तिलक कामोद, कलावती, नारायणी, तिलंग, झिंझोटी, तिलंग बहार*
*आसावरी थाट----गोपिका बसन्त, अड़ाना, जौनपुरी, कौसी कान्हड़ा, शोभावरी, दरबारी कान्हड़ा, देवगंधार*
*काफी थाट----अभोगी कान्हड़ा, बागेश्री, जोग, लंका दहन सारंग, मालगुंजी, सारंग (वृंदावनी सारंग), सूरदासी मल्हार, बहार, भीम, हेमश्री, जोगेश्वरी, काफी, मधुकौंस, मल्हार, रामदासी मल्हार, शिवरंजनी, सुहा सुघराई, भीमपलासी, देसी, हंसकिंकिणी , पंचम जोगेश्वरी, मधुमाद सारंग, मेघ मल्हार, पटदीप, धानी, हरिकौन्स, जयजयवन्ती , नायकी कान्हड़ा, पीलू , शहाना कान्हड़ा, सिन्धुरा*
*भैरवी थाट----भूपाल तोड़ी, जोगकौंस, धनाश्री (भैरवी अंग), कोमल रिषभ आसावरी, मालकौंस, भैरवी, बिलास तोड़ी, मोहनकौन्स*
*भैरव थाट----नट भैरव, बसंत मुखारी, अहीर भैरव, बैरागी, भैरव, गुणकली, रामकली, विभास, गौरी (भैरव अंग), जोगिया*
*मारवा थाट----भटियार , पूरिया, सोहनी, मारवा, जयत (जैत), पूरिया कल्यान*
*पूर्वी थाट----बसंत , पूरिया धनाश्री, ललित, पूर्वी, श्री*
*तोड़ी थाट----मुल्तानी , तोड़ी, गौड़, गुर्जरी तोड़ी, मधुवन्ती, सालग वराली*
*किसी थाट के अंतर्गत नहीं----चन्द्रकौंस, चारुकेशी, सुन्दरकली, परमेश्वरी, कीरवाणी, सुन्दरकौंस*
*कर्नाटक संगीत पद्धति से----वाचस्पति*
Comments
Post a Comment