Ishq ke saat mukaam इश्क के 7 मुक़ाम

Ishq ke saat mukaam hote hain

1. Dilkashi (चाहत)

2. Unss (स्पंदन)

3. Mohabbat (अनुराग)

4. Aqeedat (श्रद्धा)

5. Ibaadat (उपासना)

6. Junoon (पागलपन)

–Aur abb hum aakhiri pe hai ?–

7. Maut…

निगाहें ठहरी जो मीठी मीठी होने लगी उनसे दिलकशी
चाहतें दिल अटकी जो हुई यही बस एक असरे दिलकशी

दिलोदिल कुछ नया सा मुझमें उनका गूँथने लगा हुआ  उन्स
सब ओर से उन तक लाता सरसराता दिले खिलता फूल उन्स

लो फिर आ ही गई दिल मे सदियों ने रोका जिसे हाय यह  मोहब्बत
ज़िन्दगी और दुनिया इक पैमानें में ठहरे फिर रोज उनसे नई मोहब्बत

अब दिले शिद्दतें हुआ जाता कहीं किसी का , फिर करता वही अक़ीदत
झुकी पलकें-हरकतें , लफ्ज़-शिद्दतें प्यार में प्यार गहराता हो रही अक़ीदत

दो ठहरे नहीं जब जहाँ और ख़ुदा , मोहब्बत हो जाती ख़ुद इबादत
सुकुनेंगाह खोजता अश्क़ दिल का जब ठहरता कहीं संगे बन्दग़ी , वहीं करता इबादत

अब हम ना जाने हमसे क्या-कब और क्यों हुआ , बेहाले हाल जो हुआ वहीँ बस था ज़ुनून
इश्क के नशे में वो बात थी मैं न रहा मैं , हुआ वो  मुलाक़ाती कशिश में बस था ज़ुनून

दिलकशी उन्स फिर मोहब्बत हुई अक़ीदत हो इबादतें ज़ुनून हुई तो थी यह सजी सी एक मौत
ज़िन्दगी को ज़िन्दगी मिली तो फिर मुझे मुझसे सुकून भरी प्यार देती प्यार में डूबी मिली मौत
तृषित

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

श्रित कमला कुच मण्डल ऐ , तृषित

श्री राधा परिचय