आकर्षण और संकर्षण
अगर हम अभिभावक है ।
अथवा सन्तान तो भगवान को समझना सहज है ।
हमारी अपनी ही समस्त उपाधियां दुरी है , स्वयं की असत् सत्ता ।
मैं कौन हूँ
भगवान से प्रेम क्यों
हमारा क्या है
भगवान का क्या है
भगवान को क्या दूँ
भगवान से क्या चाहूँ
इसे शेयर न करे
अभी और उतरना शेष है
जो खेंचे वह कृष्ण है
चुम्बक लोहे को खेंचे उसे कहेगे आकर्षण अर्थात् कृष्ण (प्रेम मार्ग)
यहाँ खिंचने में जो शक्ति है वहीँ राधा है , और खींचने से लोहे का उन में होने की शक्ति ही राधा है , परस्पर । जो तत्व गया उन तक वह केवल भाव है , सम्बन्ध है।
जो आये वह संकर्षण
चुम्बक लोहे तक आये उसे कहेगे संकर्षण अर्थात् बलराम (योग मार्ग)।
यहाँ की शक्ति शिव है , जो उन्हें खेंच लाया । दोनों और वहीँ शक्ति ।
प्रेम की शक्ति राधा
योग की शक्ति शिव
अतः दो ही पुत्र है , दो ही मार्ग । एक खेंच लेता है , एक आ जाता है ।
कृष्ण बलराम
अतः दो ही पुत्र है , दो ही मार्ग । एक खेंच लेता है , एक आ जाता है ।
जो आ जाए बलराम ( संकर्षण)
जो खींच ले वह कृष्ण
वह आये तो कृष्ण ना होंगे , क्योंकि वह खेंचते है
और खेंचते है निर्मल मन
जो हम नहीँ
जो निर्मल मन है वह ही भाव है
उनका सम्बन्ध
तो मान ले आप निर्मल नहीँ , विचार करें तो लग जाएगा
जो निर्मल है वह है उनका सम्बन्ध । भाव । और वहीँ आपको जीना है ।
उनका सम्बन्ध निर्मल है ,
बस
उसी में रहना भाव
और उसे पुष्ट कर लेना महाभाव ।
यानी उनकी सखी निर्मल सम्बन्ध है । कृष्ण जी को सत्यजीत नहीँ , श्री जी मञ्जरी चाहिए , सत्यजीत निर्मल नहीँ केवल भाव निर्मल है । और उन्ही का दिया है
भजन हो , अपने सम्बन्ध रूप में वो भजन , वो प्यास , वो पथ , वो शक्ति , सब राधा है
प्रिया प्रियतम् के नित्य मिलन में मिलती उनसे उनकी प्रिया ही है।
गहनता में , जब तक साधक है , बाधा है , मञ्जरी आदि रूप में आत्मसमर्पण हुआ उनका मिलन होता है ,सोभाग्य से भाव रूप में दर्शन ।
Comments
Post a Comment