19 नवम्बर 2017 पर मंजू दीदी की काव्य आशीष
जन्म दिवस की बहुत बहुत बधाई
सुख समृद्धि स्वास्थ सँजोए
श्यामश्यामा में एकाकार हो
आध्यात्म की पावन राह पर
नित प्रति आगे बढ़ते-बढ़ते
जन्मदिन मंगलमय होए।
उम्र की लम्बी डगर पर
अतुलित मान-मर्यादा संग
सभी प्रिय जन व मित्रों का साथ रहे।
प्रत्येक दिवस शुभ हो
वरद-लक्ष्मी-सरस्वती संग
निःस्वार्थ सजग अपना पुरूषार्थ रहे।
आस्था विश्वास क्षीण न हो
स्नेह तर्क-तकरार जीवन भर।
जीवन की मधुर माधवी प्यारी सी बेला में
अटूट प्रगाढ़ बढ़े नित प्रति प्यार।
भूल के सारे तर्क-वितर्क,सुधि रहे बस
यही, दोनों एक ही नाव की दो पतवार।
जग के तानों बानों का गहरा सागर
उतार चढ़ाव की भीषण लहरें
तूफानों में भी न खोया साहस,न भटके
घनी धूप तपता नभ
कितने ही सागर पार किये।
दोनों ने अपनी उज्जवलता चमक न खोई
बिँधे रहे सीप मुक्ता सम
बने रहे दोनों इक दूजे का संबल, सपना
अग्रिम जीवन भी ऐसा ही गुजरे
यही चाहता है आपका हर अपना।
(डाॅ.मँजु गुप्ता)
Comments
Post a Comment