जल जाइये प्रेमाग्नि में - तृषित

जल जाइये प्रेमाग्नि मे , वह ना आये तो मानना जले नहीं ख्वाब था केवल अब तक ।
सच में एक क्षण सच्ची पुकार सँग छटपटाते ही वह इतनी तीव्रता से आकर इतनी शीतलता देते है कि महसुस ही नही होता कि युगों से छूटे थे । एक वही अपने हो तब वही सँग भी है । हिय (दिल) मे कुछ भी ना हो बस वही । उनका अहसास जब तक ना हो ,यही मानिये कि अब तक हमने सच्चाई से चाहा ही नही । जो केवल उन्हें चाहते है ,वें ऐसे प्रेमी के ख्वाब को भी तहजीब से तह करके रखते है । उन्हें प्रेमियों से छुटना नही आता । हमें प्रेम में खुद को खोना नही आता ।
*तृषित* ।  जयजय श्रीश्यामाश्याम जी ।

Comments

Popular posts from this blog

Ishq ke saat mukaam इश्क के 7 मुक़ाम

श्रित कमला कुच मण्डल ऐ , तृषित

श्री राधा परिचय