लोकेष्णा और युगल रस । तृषित

केवल युगल रस होने से केवल युगल सँग ही होगा ।

लोकेष्णाओं से लोक संग्रह होते है ।

अगर भीतर प्रीति या युगल सेवा भरकर ही वृन्दावन वास मिलता तो वृन्दावन में अंगुली से गिन लिये जावें इतने प्राणी होते ।

परन्तु भक्त या प्रेमी  हेतु कोई संग्रह वान्छा होना ही अधर्म है ।

प्रेमी के हृदय में रस सुधा होती है कोई और तिजोरी हेतु स्थान होता ही नही ।

प्रेमी को अपने प्राणाधार प्रेमास्पद का सेवक होना है ।
सेवक को अपनी चिंता होवें तो वह सेवक नही है ।

Comments

Popular posts from this blog

Ishq ke saat mukaam इश्क के 7 मुक़ाम

श्रित कमला कुच मण्डल ऐ , तृषित

श्री राधा परिचय