बन्धन भाव , तृषित

हाथों को सँवार दो
सखी को सँवार दो

मुझे मेरे दिल की सुना दो
नाम मेरे पिया का बता दो

मेहन्दी लगा दो ,कंगना पहना दो
झूले लगवा दो , सखी पिया मिला दो

कलावां बंधाई दो , याद दिलाई दो
सखी राखी पहनाई दो , किशोरी सजई हो

सुभद्रा सो मिलती हरे गौरांगा बनाई दो
पिया की बहिन की भौजाई राखी बंधाई दो 
*तृषित*

Comments

Popular posts from this blog

Ishq ke saat mukaam इश्क के 7 मुक़ाम

श्रित कमला कुच मण्डल ऐ , तृषित

श्री राधा परिचय