सदुपयोग , तृषित

सदुपयोग

मेरा जीवन सदुपयोग वादिता के लिये प्रयास रत है ।
प्राप्त सामर्थ्य का सदुपयोग ।

। तन मन धन की गाढ़ सदुपयोगिता  ।

देखिये जब तक आपके जीवन मे भूख नहीं आप रोटी के टुकड़े का सदुपयोग नहीं कर सकते ।

तृषा नहीं तब तक जल का सदुपयोग भी नहीं हो सकता ।

गाढ़तम तृषा ही रस का मूल भोग होती है जिसकी अनुभूति सेवामय रहती है ।

जीवन के प्रति तत्व का सदुपयोग कीजिये ।

न्यूनतम इकाई का सदुपयोग कीजिये ।

कैसे करेगें , जीवन का सदुपयोग कीजिये ...  

अब यह सुनते ही हम अपने स्वार्थ के भोग में लगेंगे ।
जीवन कहा ...किसी नाम को न कहा मैंने ।

जीवन का सदुपयोग कीजिये , कैसे होगा ... जीवन मे द्वेत नहीं है ।
स्वभाविक नेत्र से जैसे तितली फूल का सदुपयोग करती । जैसे फूल तितली के सँग का सद भोग करता ।

जीवन के सदुपयोग की पीड़ा ऐसी हो कि सड़क पर किसी की ठिठुरन आपकी चेतना को पराई ना लगे ।

एक चावल के दाने में भी जीवन होता ... उसका सदुपयोग कीजिये ।

सदुपयोगिता भीतर प्रकट होगी जब ही जब समस्त मण्डल श्री भगवत वस्तु अनुभूत होवें । समस्त शक्तियां श्री भगवत शक्ति अनुभूत होवें ।
समस्त चेतनाएं भगवत चेतना की किरणों से झरी अनुभूत होवे ।
समस्त ... समस्त को विकसित कीजिए भीतर । वह *मैं* इस ध्वनि को ही समस्त समझता है ।

आज करोडों लोग इस देश के दुरुपयोग कर चुके है दिनांक एक जनवरी का । नवीनता को भोगा नहीं जा सकता । उसकी मात्र सेवा हो सकती है । और कथित दुरपयोग सेवा नहीं है ।
इस देश मे चेतना सर्दिली सड़कों पर बिखरी है और आपकी चर्चाओं में 31 दिसम्बर और 1 जनवरी होटल बिल है ।

Comments

Popular posts from this blog

Ishq ke saat mukaam इश्क के 7 मुक़ाम

श्रित कमला कुच मण्डल ऐ , तृषित

श्री राधा परिचय