कोटिशः दण्डवत , तृषित

कोटिशः दण्डवत

अहा । ... दिव्यतम भाव यह । क्योंकि मूल में हम एक दण्डवत में ही अधीर हो जाते है ।
कोटि दण्डवत कौन करेगा ???
जिसके पास दण्डवत करने का कारण नहीं होगा ।
जिनके पास कारण वह अपर्याप्त साधना कर ही नहीं सकते ।
हो सकता है कुछ दण्डवत अहंकार को थोड़ी देर सबल कर दें , झुकना भी एक आडम्बर हो सकता है अथवा झुकना व्यापार भी हो सकता है । जैसे होटल्स में वेटर की सद्भावना हृदय से नहीं पर  तब भी ग्राहक को राजसिक सुख देती है ।
कोटि दण्डवत वहीं करेगा जिसका हृदय अपार करुणा से भर गया हो । और रोम रोम समक्ष उठते न बनते हो । अद्भुत स्थिति यह ।
यहाँ कोटि दण्डवत , भावगत है परन्तु भावना में सबलत-प्रभावता-लोलुप्ता कोटि गुणित हो शरणागत हो , एक बार नहीं कोटि-कोटि बार । तृषित ।   जयजय श्रीश्यामाश्याम जी ।

Comments

Popular posts from this blog

Ishq ke saat mukaam इश्क के 7 मुक़ाम

श्रित कमला कुच मण्डल ऐ , तृषित

श्री राधा परिचय