स्मरण कैसे करें

राधा शरण दास > ‎भक्त और भगवान
*भगवान् को स्मरण कैसे करें?

*ऐसे करो, जैसे प्यास से व्याकुल मनुष्य जल का स्मरण करता है |

* ऐसे करो, जैसे भूख से सताया हुआ मनुष्य भोजन का स्मरण करता है |

*ऐसे करो, जैसे घर भूला हुआ मनुष्य घर का स्मरण करता है |

* ऐसे करो, जैसे थका हुआ मनुष्य विश्रामका स्मरण करता है |

* ऐसे करो, जैसे भय से कातर मनुष्य शरण देने वाले का स्मरण करता है |

* ऐसे करो, जैसे डूबता हुआ मनुष्य जीवन रक्षा का स्मरण करता है |

* ऐसे करो, जैसे दम घुटने पर मनुष्य वायु का स्मरण करता है |

* ऐसे करो, जैसे परीक्षार्थी परीक्षा के विषय का स्मरण करता है |

- नित्य लीलालीन भाईजी श्री हनुमान प्रसाद जी पोद्दार

Comments

Popular posts from this blog

Ishq ke saat mukaam इश्क के 7 मुक़ाम

श्रित कमला कुच मण्डल ऐ , तृषित

श्री राधा परिचय