Kavita

ईत्र का तालाब ना महका
नगीनों की नाव ना चली
चन्दन के शहर में ना मिलें
मोतियों का महल को छोड चुकें
केसर का फर्श पर द़ाग थे
नीलम का गगन धुंधला सा गया
कदम्ब की छांव में जब निहारा
पिया-प्रितम मिलन वहीं पर उभारा
झरी सी बह चली अविरम सुख पाकर
कैसे तब भी स्पर्श करता
तृषित मन काजल कटौरी रहा

Comments

Popular posts from this blog

Ishq ke saat mukaam इश्क के 7 मुक़ाम

श्रित कमला कुच मण्डल ऐ , तृषित

श्री राधा परिचय