काश कभी इश्क हो जाएं आपसे

काश कभी इश्क हो जाएं आपसे । हो नही रहा , वजह आप की बेपनाह मेहरबानियां ।
हे माधो , तुम ही करोगे , करते रहोंगे तो हम कब करेंगे ।
इस बार तुम करो , खूब करो , इतना करो कि रोम रोम मेरे पिया की खुशबूं से भीगी रहे । कतरा कतरा आपका इश्क ही मेरी श्वांस बना रहे । याद रहे , भूल जाऊं कौन हूँ , क्या हूँ , पिया के संग के पल न भूलूँ ।
कभी मैं भी करूँ तुमसे मुहब्बत इसी आरज़ू में तेरी बन्दगी हो । तुम्हें इश्क है , बेपनाह इश्क ।
जानू ना तेरे सिवा कोई बात तेरी याद में ...

Comments

Popular posts from this blog

Ishq ke saat mukaam इश्क के 7 मुक़ाम

श्रित कमला कुच मण्डल ऐ , तृषित

श्री राधा परिचय