कीर्तन सत्यजीत
1
जय जय श्यामाश्याम हमारे
जय जय लाडिली लाल प्यारे
लाडिली लाल हमारे
युगल सरकार हमारे
2
रसिली श्यामा सरकार मेरी स्वामिनी जु
प्यारी श्याम मनमोहिनी रँगीली राधे जु
3
मुख से बोलो श्यामाश्याम
भूलो और सारे जग के नाम
श्यामाश्याम जय जय श्यामाश्याम
राधेश्याम जय जय राधेश्याम
मोहिनी मोहन हे वृन्दावन धाम
अलिन जीवनी है श्यामाश्याम
4
जय वृंदावन जय कुँज निकुँजन
जय वृंदावन जय कुँज निकुँजन
विपिन राज श्री प्यारो धाम
युगल पद निज वासित धाम
हे वृंदावन हे ब्रज धाम
हे वृंदावन हे ब्रज धाम
जय वृंदावन जय कुँज निकुँजन
जय वृंदावन जय कुँज निकुँजन
5
मोहे युगल पद रज आशा
स्यामास्याम चरण धूलि ही पिपासा
रसिक सन्तन चरण रज आशा
मोहे अलिन चरण रज आशा
मोहे युगल पद रज आशा
6
मन मेरे जय जय श्यामाश्याम पुकार
मन मेरे अपने प्रियालाल पुकार
मन मेरे तेरे जीवन आधार को पुकार
मन मेरे जय जय श्यामाश्याम पुकार
7
राधे गोविन्द राधे गोविन्द , गोविन्द गोविन्द राधे राधे
राधे श्याम राधे श्याम , श्याम श्याम राधे राधे
8
श्री कुंजबिहारिणी श्री कुंजबिहारी
श्री कुंजबिहारिणी श्री कुंजबिहारी
जय जय श्रीहरिदास दुलारी श्यामा प्यारी कुंजबिहारी
जय जय श्रीहरिदास दुलारी श्यामा प्यारी कुंजबिहारी
Comments
Post a Comment