सुस्वागतम् प्रियवर , तृषित

सुस्वागतम् प्रियवर , सुस्वागतम् ।

तन मन प्राण तरंगित हिलोर लेवें ।

पलकन तोरी मारग बुहारन फिरें ।

रोम रोम मेरो तव चरणन बिखरें ।

पुलकित हिय मेरो तेरे अवतरण तरसें ।

पधारो प्रिया संग सरकार , हिय गावें दिन रैन मल्हार ।

Comments

Popular posts from this blog

Ishq ke saat mukaam इश्क के 7 मुक़ाम

श्रित कमला कुच मण्डल ऐ , तृषित

श्री राधा परिचय