नाम का असर
मैं पहले एक प्रयोग किया हूँ !
मेरी बात पर किसी प्रसिद्ध विदुषक
का नाम जोड प्रसारित किया ...
वो मुझ तक फिर आ गया ... बात मेरी
थी पर नाम बडा था | सो फैल गया |
दूबारा प्रसिद्ध विदुषक की बात पर
मेरा नाम जोडा ... वो वहीं रुक गया |
इमेज फोरमेट में नाम ऐसे लिखा था
कि हटाया ना जा सके ... वो शायद
ही कोई शेयर किया | बात मेरी नहीं
थी नाम मेरा था |
मेरे नाम के प्रति कोई भाव ना थे ...
सिद्ध हुआ ...
लोगों को भाव से मतलब नहीं , नाम से
मतलब है | बडा नाम छोटी बात कहें
तो बडी होगी | छोटा नाम बडी
बात कहे तो माटी |
जहाँ भी मेरा नाम होगा ! रहस्य बडा भी
हो छोटा हो जायेगा | बात का असर ना
होगा ...
Comments
Post a Comment