नैना
नैना
मोरे ना अब है तोरे नैना
बिसरे - तीतरे से नैना
कुछ ना बोलें नैना
नाम ना खोलें नैना
सुन कर बह लें नैना
पलकों में छिपें से नैना
दर्पण ना निहारें नैना
तुम्हें ही पुकारे नैना
तुम्हें ही निहारे नैना
चैन ना पावें नैना
निन्दिया भगावें नैना
किसी को ना चाहे नैना
सुखते - गिरते अब नैना
तृषित युगों से है नैना
अश्रु सागर ही है क्या यें नैना !!
Comments
Post a Comment