ग्रुप्स का नया नियम
एक बात आई मन में आज
इतने ग्रुप और व्यर्थता को सिमित करने हेतु ।
कृपया गलत ना लीजियेगा ::
अब प्रति ग्रुप मेसेज 5 रुपये चार्ज होगा । क्योंकि फ्री में तो सारा दिन मेसेज करते हम अपने यशगान के ।
अपनी भक्ति के!
नित्य अपने द्वारा किये मेसेज को जोड़ नित्य अथवा यथाभाव उसे स्वेच्छा से धर्मार्थ लगाना होगा ।
कोई दिन के 10 मेसेज करें तो 50 रुपये धर्मार्थ अतिरिक्त व्यय करें ।
धर्मार्थ में भी गौ सेवार्थ हो तो परम् । अन्यथा यथा भाव करें और नित्य धर्मार्थ के अतिरिक्त करें ।
पर या परम् सेवा । प्रति मेसेज ।
यह अनिवार्य है ।
और जो लौकिक धन हीन है वह प्रति मेसेज 1 माला जपे । जो स्व हेतु ना हो , सर्वहित भाव से हो ।
माला किसी भी भगवत् मन्त्र की करें। स्व रूचि और गुरुमन्त्र अनुरूप । यह मेसेज सेव रखें । फिर पोस्ट करें । अब व्यर्थ मेसेज करने पर भगवतदृष्टि का स्मरण रखें ।
हमारे एक से अधिक ग्रुप पर एक ही मेसेज करने पर उसे 1 ही माना जायेगा। व्यर्थता को उपयोगिता में बदलने हेतु ।
Comments
Post a Comment